विगत २४ फेब्रुवारी को कॉलेज विद्याथियों के साथ सूचना सुरक्षा (Information Security) जैसे क्लिष्ट विषय पर बात करते हुए बहुत अच्छा लगा पासवर्ड किस प्रकार बनाने चाहिए, लागआउट करना क्यों आवश्यक है ? इन्टरनेट पर phishing, listening, hacking जैसे कार्यों में किस तकनीक से काम होता है, डाउन लोड करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, software license क्या है, वाइरस से कैसे बचा जा सकता है आदि सम्बंधित विषयों पर कई प्रश्न उत्सुक विद्यार्थियों ने पूछे । information technology act 2000 तथा इन्टरनेट कैसे कार्य करता है किस प्रकार नेटवर्किंग तकनीक काम करती है इसके बारे में तो अधिकांश लोगों को नहीं मालूम था
मुझे लगता है कि जब इन्टरनेट पर बचपन से ही विद्यार्थियों की बड़ी आबादी काम करती है तो हाई स्कूल लेवल पर Information Security एक विषय के रूप में होना चाहिए
विभिन्न प्रकार के लेवल्स पर मैंने उक्त विषय पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों से मैंने बात की है उन्हें बहुत ज्ञान तो था परन्तु इन सभी सिद्धांतों का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए और इस विषय की गंभीरता क्यों है इसे समझने में मेरी बातचीत से उन्हें मदद मिली
इस विषय पर प्राथमिक ज्ञान शालाओं, कॉलेज और संस्थानों में दिया जाना चाहिए इससे उन्हें जहाँ ऐसे महीन विषयों पर महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलेगी वहीँ इन्टरनेट सर्फ़ करने वालों को सर्फिंग और सुरक्षित हो सकेगी
Software बनाने वाली कंपनियों को तो लाइसेंस जैसे विषयों के बारे में जन जागरण करना ही चाहिए अन्यथा वे अप्रत्यक्ष रूप से असुरक्षित उपयोगकर्ताओं की जमात तैयार करने में मदद कर रहे हैं कई proprietary software बहुत महंगे होते हैं यदि अधिक लोग खरीदने लगें तो दाम भी कम करने में मदद मिल सकती है
ओपन सौर्स के बारे में भी कुछ ही विद्यार्थियों को मालूम था अब मेरे पास जो फ़ोन आ रहे है उनमें लिनक्स तथा विंडोस के फर्क और जूमला , ओपन ऑफिस जैसे एप्लीकेशन के बारे में भी पूछा जा रहा है
एक बात जो विचार करने की है कि यह बातचीत प्राथमिक उपयोगकर्ता लेवल पर हुई थी कुछ पीसी के आदी छात्रों ने ऐसे ऐसे प्रश्न पूछे जो विषय में प्राथमिक उपयोगकर्ता के रूप में उनकी गहराई तक पैठ को इंगित करते थे और विश्लेषणात्मक रहे लेकिन ध्वनी यही है कि विद्यार्थियों को information security और information technology जैसे विषयों पर हाई स्कूल लेवल पर एक प्रशिक्षण जरूर दिया जाना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें