मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

भारत की प्रगति के लिए अत्यल्प नकदी की अर्थव्यवस्था आवश्यक

 जब काम करने व समग्रता से विचार करने की इच्छा व शक्ति हो तो कोई भी काम आसानी से बन जाता है।#LessCash के लिये बनने वाले मोबाईल ऐप में बहुद्देशीय BHIM ऐप भी बहुत सुरक्षित है।इसे आप अपने दिन प्रतिदिन के व्यवहार में ला सकते हैं।यह USSD तथा आधार enabled भी है। #LessCash वर्तमान का मंत्र है जो भविष्य में भी काम आएगा। 
       
        कम्युनिकेशन के महापंडितों ने जहाँ शहरों में नेटवर्क फैलाने के नाम पर बड़े बड़े घोटाले किये,वहीं गांवों को बुरी तरह नज़रंदाज़ किया। इन्ही लोगों ने बड़े पैमाने पर नोट छाप कर देश में काले धन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया| आज फ़टी जेबें दिखलाकर लोगों को फुसलाने का प्रयत्न कर रहे हैं 
       
        
         वर्तमान केंद्र सरकार नकद व काले धन की अर्थव्यवस्था को समाप्त करने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है | लेनदेन हेतु रिज़र्व बैंक द्वारा जरी किये गये BHIM ऐप गांवों में भी काम करता है  तथा न केवल एंड्राइड स्मार्ट फोन पर बल्कि पुराने मोबाइल व आधार कार्ड के साथ भी काम करता है | 

         आशा है कि इससे cashless लेनदेन को प्रोत्साहन मिलेगा |